
अमरूतिया में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, संचालिका समेत पाँच गिरफ्तार
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 11 Aug, 2025
- 1097
महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। नगर कोतवाली क्षेत्र के अमरूतिया गांव में पुलिस ने रविवार रात देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी कर संचालिका समेत पाँच लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से अमरूतिया में मीरा निषाद नामक महिला अपने घर से सेक्स रैकेट चला रही थी। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से की। कार्यकर्ताओं ने रविवार रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी की।
छापेमारी में संचालिका मीरा निषाद, दो महिलाएं व दो युवक पकड़े गए। मौके से नौ कंडोम, तीन मैनफोर्स टेबलेट, दो बीयर की खाली कैन, तीन मोबाइल, नकदी और एक स्कूटी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में शहजादे (18), मुख्तार (19), सरोज (35) और नगीना (41) शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय, उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, शरद कुमार, नितेश कुमार, महिला उपनिरीक्षक ज्योति राय समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस धंधे में शहर के कुछ प्रभावशाली लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।